टी20 की ऐसी एकादश जिसे हराना बेहद मुश्किल होगा

#6 महेन्द्र सिंह धोनी (भारत)
मैच: 93, रन: 1487, औसत: 37.17, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 56

पूर्व भारतीय कप्तान, जिन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। इन्होंने भारत के लिए 93 मैच खेले हैं। धोनी ने आईपीएल में 175 मैच खेले हैं, जिसमें वह 4016 रन बनाकर सबसे उम्दा बल्लेबाज साबित हुए। भारत के लिए टी20 मैच खेलते हुए धोनी ने 1487 रन 37.17 के औसत से बनाए। अपनी बेहतरीन कप्तानी के हुनर के साथ उन्होंने अपनी टीम को काफी ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। #7 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) मैच: 99, रन: 1416, औसत: 17.92, विकेट: 98 विश्व क्रिकेट के इतिहास में अफरीदी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 99 टी20 मैच खेले। खेल के इस रूप में 1416 रन बनाते हुए पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन कौशल व गेंदबाजी कौशल के कारण वह एक शानदार ऑलराउंडर साबित होते हैं।