टी20 की ऐसी एकादश जिसे हराना बेहद मुश्किल होगा

#8 ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
मैच: 66, रन: 1142, विकेट: 52, सर्वश्रेष्ठ: 4/28

ड्वेन ब्रावो भी एक उम्दा ऑलराउंडर हैं। जब उनका दिन आता है तो उनके विकेट लेने का हुनर देखते ही बनता है। आईपीएल में वह चेन्नई की फ्रेंचाईजी के लिए खेलते हैं। अपनी दमदार धीमी गेंदबाजी के कारण ही वह विश्व क्रिकेट में एक बेहतरीन गेंदबाज साबित होते हैं। यही नहीं उनके अंदर के कमाल की बल्लेबाजी का हुनर ही उन्हें एक अच्छा ऑलराउंडर साबित करता है। #9 राशिद ख़ान (अफगानिस्तान) मैच: 33, विकेट: 57, औसत: 13.02, सर्वश्रेष्ठ: 5/3 राशिद ने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। उन्होंने अफगानिस्तान के 33 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रैंचाईजी में खेलते हैं। अपने 31 आईपीएल मैचों में राशिद ने 21.47 के औसत से 38 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी में लगातार बदलाव ही उनको दूसरों से खास बनाता है। वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।

App download animated image Get the free App now