जबरदस्त गेंदबाज, जिन्होंने अपने टी20 खेल की शुरुआत 2006 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। मलिंगा इस समय आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स टीम के कोच हैं। उन्होंने अपने आईपीएल के 110 मैचों के करियर में 154 विकेट लिए और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
उनके गेंदबाजी करने का अलग अंदाज ही उन्हें विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज बना देता है। वहीं उन्होंने 68 टी20 मैचों में 19.77 के औसत से 90 विकेट लिए। उन्होंने 2011 में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमाया।
#11 उमर गुल (पाकिस्तान)
मैच: 60, विकेट: 85, औसत: 16.96, सर्वश्रेष्ठ: 5/6
एक जबरदस्त गेंदबाज, जिसने 2007 में केन्या के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 60 टी20 मैचों में 16.96 के औसत से 85 विकेट लिए। गुल के लम्बे कद की वजह से उनकी तेज गेंदबाजी काफी बेहतरीन साबित होती है। आईपीएल में उमर गुल कोलकत्ता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।