2019 विश्व कप: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो भारतीय टीम का बन सकते हैं हिस्सा

आईसीसी विश्व कप का 12वां संस्करण मई, 2019 से शुरू होने वाला है, जिसमें दस टीमें खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे। आखिरी बार इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप 1999 में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब 20 साल बाद दोबारा यहां यह मेगा इवेंट आयोजित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ आठ महीने का समय है और सभी टीमें विश्व विजेता बनने के लिए रणनीति बना रही हैं। भारतीय टीम भी इस ख़िताब को जीतने की प्रबल दावेदार होगी। 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम 2015 में विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इस बार भारतीय प्रशंसक उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया तीसरी बार विश्व विजेता बने। ऐसे में नियमित खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी विश्व कप 2019 के लिए इसे भारतीय टीम में चुना जा सकता है। तो आइये जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में: क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। 2016 बल्लेबाज़ी की दृष्टि से उनका सर्वश्रेष्ठ साल था, अगले दो सत्रों में वह मुंबई इंडियंस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और उन्होंने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले साल के आईपीएल फाइनल में क्रुणाल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। इस सीज़न में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 23.66 की औसत से 12 विकेट लिए। अपने छोटे भाई हार्दिक की तरह ही क्रुणाल पांड्या भी एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। क्रुणाल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और मध्य क्रम में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से बढ़िया प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2016 में उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप से पहले भारत की वनडे टीम में शामिल कर आज़माया जा सकता है। पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ को भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और निश्चित रूप से वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उन्हें हाल ही में पहली बार इंग्लैंड टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया। इसके बाद उन्हें जल्द ही वनडे टीम में भी चुना जा सकता है। 18 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ ने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इसके अतिरिक्त, शॉ का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकार्ड असाधारण रहा है और उन्होंने इसमें 60 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में सात शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में, अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए उन्हें भारत की वनडे टीम में शामिल कर आज़माया जा सकता है। खलील अहमद राजस्थान के बाएं हाथ के प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़, खलील अहमद वर्तमान में भारत के उभरते गेंदबाज़ों में से एक हैं। 2016 में अंडर-19 विश्व कप में पहली बार खलील ने अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया। इसके अलावा, 14 सूची-ए मैचों में 22 विकेट और 12 टी-20 मैचों में 17 विकेट लेकर वह पहली बार लाइमलाइट में आये। खलील आईपीएल सीज़न 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। देश में मौजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कम संख्या के कारण, खलील उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं जो विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। आगामी एशिया कप के लिए खलील अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेखक: मोहसिन कमल अनुवादक: आशीष कुमार