दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का टेस्ट भविष्य फिर चर्चा का केंद्र बना है क्योंकि कप्तान फाफ डू प्लेसी और कोच रसेल डोमिंगो ने संकेत दिए हैं कि पूर्व कप्तान ने कोहनी की चोट से उबरने के बाद टीम में अपनी जगह को लेकर चिंता नहीं जताई है। डोमिंगो ने स्वीकार किया कि डीविलियर्स के लिए क्रिकेट के लंबे प्रारूप में अपने भविष्य के बारे में सोचने का यह सही समय है। डू प्लेसी भी सफ़ेद पोशाक में डीविलियर्स के भविष्य के बारे में सकारात्मक सोच रखते नजर नहीं आ रहे हैं। डोमिंगो ने कहा, 'हमें उनके साथ बैठकर उनके भविष्य की योजना बनाने की जरुरत है। एबी को फैसला लेना होगा, मैं निर्णय नहीं ले सकता कि वह खेलेंगे या नहीं। जब मैं ऐसा कह रहा हूं तो इसका मतलब यह है कि एबी को विचार करना होगा कि वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं। चयनकर्ताओं को भी उनके खेलने के बारे में निर्णय लेना होगा। डीविलियर्स को क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में कुछ तो फैसला करना ही होगा।' डू प्लेसी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टेस्ट क्रिकेट खेलते समय एबी कैसा महसूस करते हैं इसलिए हमें देखना होगा। उन्होंने कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में नहीं खेला है। उनकी योजना इस सीरीज में खेलने की है और फिर वन-डे सीरीज शुरू होगी। मगर हम देखेंगे कि एबी क्या योजना बनाते हैं-वह खेलेंगे या नहीं।' एबी डीविलियर्स को 2016 कैरीबियन प्रीमियर लीग के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका के साथ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो सके। इस बीच फाफ डू प्लेसी ने टीम की कमान संभाली और सफल नतीजे भी हासिल किये। डू प्लेसी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और फिर घरेलू जमीन पर श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में हराया। डू प्लेसी की प्रभावी कप्तानी को देखते हुए डीविलियर्स ने टेस्ट टीम के नेतृत्व पद से इस्तीफा दे दिया। एबी डीविलियर्स अब वन-डे क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली वन-डे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते दिखेंगे। मगर टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है। उनकी गैरमौजूदगी डोमिंगो अपनी बात पर अड़े रहे कि अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में वापसी करते हैं तो किसी को उनके लिए जगह बनाना होगी। डू प्लेसी कप्तान के रूप में बने रहेंगे जबकि डुमिनी ने चौथे क्रम पर अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। ऐसे में टेम्बा बावुमा को डीविलियर्स के लिए जगह बनाना होगी। मगर चयनकर्ताओं के कंवेनर लिंडा जोंडी ने पुष्टि कर दी है कि बावुमा को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में बरक़रार जाएगा, जिससे डीविलियर्स की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अधिकारी ने पुष्टि की है कि डीविलियर्स श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में वापसी करेंगे। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज 22 जनवरी को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए नोर्थेर्न्स की तरफ से 50 ओवर का मैच खेलेंगे। अगर सब सही होता है तो वह श्रीलंका के खिलाफ न्यूलैंड्स में होने वाले तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी खेलते नजर आ सकते हैं।