अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम ने यूएई की टीम को 154 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीयत टीम ने 5 विकेट पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम 35वें ओवर में महज 128 रन बनाकर आउट हो गई। इसके अलावा दो अन्य मैच भी हुए। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। वहीँ श्रीलंका ने कुवैत को 274 रनों से हराया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी का किकेट हासिल किया। वह 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख राशिद ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। राशिद 35 रन बनाकर आउट हुए, तब कप्तान यश धुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने हरनूर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। हरनूर ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और 120 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। धुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 63 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से राजवर्धन हंगारगेकर ने 23 गेंद में 48 रन बनाकर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 282 रन तक पहुँचाया। अलिशान शराफू ने यूएई के लिए दो विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए यूएई ने शुरू में ही विकेट गंवाने शरू कर दिए। इससे जरूरी रन रेट का दबाव भी बढ़ता गया। उनके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते थे। काई स्मिथ ने जरुर एक छोर से 45 रन बनाए लेकिन अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 128 रन के मामूली स्कोर अपर आउट हो गई। भारत के लिए राजवर्धन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए महज 52 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। अहमद खान ने पाक के लिए 3 विकेट झटके। इसके बाद जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने भी इस मामूली लक्ष्य को हासिल करने में 6 विकेट गंवाए और 53 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम ने कुवैत के सामने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 323 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कुवैत की टीम महज 49 रन बनाकर ही आउट हो गई।