श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप के दोनों सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया और ग्रुप ए एवं ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली भारत और बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ग्रुप ए के सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, वहीं बांग्लादेश ने भी ग्रुप बी के सारे मैच जीते थे। भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का फाइनल 14 सितम्बर को कोलंबो में ही खेला जाएगा।
अंडर 19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने टॉस का भी मौका नहीं दिया। इसी तरह मोरटुवा में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश ने अपना असर दिखाया और वहां भी मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को हराया, अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में कुवैत को सात विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। आखिरी मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया और ग्रुप में टॉप पर रहे थे।
दूसरी तरफ ग्रुप बी में बांग्लादेश ने पहले मैच में यूएई को 6 विकेट, दूसरे मैच में नेपाल को 6 विकेट और तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका को 42 रनों से हराया था और ग्रुप में पहले स्थान पर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें सेमीफाइनल रद्द होने के कारण फाइनल में जगह मिली।
भारतीय टीम के अर्जुन आज़ाद ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 202 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के शफ़ीक़ुल्लाह ग़फ़ारी और नूर अहमद एवं श्रीलंका के नवोद परनाविताना ने सबसे ज्यादा आठ-आठ विकेट लिए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं