अंडर 19 एशिया कप बेंगलुरु से मलेशिया स्थानांतरित हुआ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंडर 19 एशिया कप का आयोजन भारत में कराने पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद एशियन क्रिकेट परिषद ने इसे स्थानांतरित करने का फैसला कर लिया है। अब यह टूर्नामेंट मलेशिया में आयोजित होगा, इससे पहले नम्वबर में यह बेंगलुरु में आयोजित किया जाना था लेकिन पाक बोर्ड ने इसमें अड़ंगा लगा दिया था। एशियन क्रिकेट परिषद जनरल बॉडी मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया है।

Ad

एशियन क्रिकेट परिषद् और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजाम सेठी ने कहा कि मलेशिया में टूर्नामेंट को शिफ्ट करने के निर्णय पर सभी हिस्सेदारों ने सहमति जताई है। कोई भी सदस्य सुरक्षा विचारों को बिगाड़ना नहीं चाहता था।

पाकिस्तान सहित आठ देशों के इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारत सरकार से हरी झंडी लेने के लिए पहले ही पत्र लिख दिया था। इसके अलावा अगले वर्ष सीनियर टीमों के होने वाले एशिया कप का आयोजन भी इंडिया में ही होना है, ऐसे में एशियन क्रिकेट परिषद की अगली बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा

मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधा प्रवेश मिला है और बाकी चार टीमों के लिए क्वालीफायर राउंड होंगे। इनमें पश्चिम रीजन और दक्षिण रीजन की टीमें होंगी। क़तर, साउदी अरब, ओमान और बहरीन की टीमें कुवैत में क्वालीफायिंग राउंड खेलेंगी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत ने श्रीलंका को हराकर अंडर 19 विश्वकप पर कब्ज़ा जमाया था। इस लिहाज से टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खिताब की रक्षा करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। हाल ही में नजाम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है और वे एशियन क्रिकेट परिषद के भी मुखिया हैं। उन्होंने ही मामले के हल के लिए टूर्नामेंट मलेशिया शिफ्ट करने का सुझाव दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद को लेकर मतभेद के चलते क्रिकेट रिश्तों में भी खटास चल रही है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications