अंडर 19 एशिया कप: श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया, फाइनल में भारत से होगा सामना

<p>

अंडर 19 एशिया कप में श्रीलंका ने मीरपुर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता अफगानिस्तान को 31 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहाँ उनका सामना भारतीय टीम से होगा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका अंडर 19 ने मैन ऑफ़ द मैच नुवानिदु फर्नांडो के 111 रनों की मदद से 50 ओवर में 209/7 का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और दोनों सलामी बल्लेबाज (नवोद परनाविताना एवं निशान मधुश्का) खाता खोले बिना आउट हो गए। कप्तान निपुण धनंजय ने 27 और कलन परेरा ने 22 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान अंडर 19 की तरफ से अब्दुल रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

210 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 32वें ओवर में 113/2 का स्कोर था, लेकिन इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और 48.3 ओवर में पूरी टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 46 और इजाज़ ने 37 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। श्रीलंका की तरफ से शशिका दुलशान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा कलहारा सेनारत्ने एवं नवोद परनाविताना ने दो-दो विकेट लिए।

गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप ए और श्रीलंका ने ग्रुप बी में सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। पहले सेमीफाइनल में कल भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

2016 अंडर एशिया कप के फाइनल में भी भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था और भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 34 रनों से हराया था।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 209/7 (नुवानिदु फर्नांडो 111, अब्दुल रहमान 3/42)

अफगानिस्तान: 178 (रहमानुल्लाह गुरबाज़ 46, शशिका दुलशान 4/24)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़