Ad
अंडर -19 विश्वकप के दसवें संस्करण के लिए टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम सुपर 8 चरण में खेली थी, जो कि विश्व कप के लिए एक और उपलब्धि थी। विजेता दक्षिण अफ्रीका ने एक मजबूत शुरुआत की। ग्रुप स्टेज में सभी तीन टीमों को हराकर नंबर तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया। जिसके बाद क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से हराना उसके लिए बाएं हाथ का खेल था। वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से थी पर उसे भी 80 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 131 पर रोक दिया। कप्तान मार्कराम का अर्धशतक देखने को मिला जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीद के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Edited by Staff Editor