2016 में यह संस्करण एक बार फिर से बांग्लादेश में खेला गया जिसकी मेजबानी बांग्लादेश 2004 में कर चुका था। पिछले संस्करणों की तरह वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के तीन में से दो मैच जीत लिये। पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज ने प्रेरणादायी प्रदर्शन करते हुए उसे पांच विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जगह बना ली। यहां भी वेस्टइंडीज ने अच्छे प्रदर्शन को दोहराते हुए बांग्लादेश के द्वारा दिये गये 227 रन के लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया और मेजबान को हराते हुए भारत के खिलाफ फाइनल खेलने को तैयार हो गये। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आये और पूरी टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी। ये स्कोर वेस्टइंडीज के लिए बहुत विशाल नहीं था जिसे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट शेष रहते बना लिया और हेटमायर की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अपना पहला अंडर 19 विश्व कप जीता। लेखक- प्रसेन मुदग्ल अनुवादक- सौम्या तिवारी