अंडर-19 विश्व कप की विजेता रही टीम और उनके कप्तानों की सूची

Geoff Parker
1998 इंग्लैंड- ओवैस शाह

owaishshah

दस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यूथ वर्ल्ड कप 1998 में वापस आया और दक्षिण अफ्रीका में '1998 के एमटीएन अंडर-19 विश्व कप' के रूप में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया और अंत में सबको पछाड़ते हुए इंग्लैंड विजेता बना था। इंग्लैंड ने पूल चरण में अच्छी शुरुआत की और अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश से हारने से पहले दोनों ओपनिंग मैचों को जीता। प्लेट स्टेज यानि क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया और फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह बनायी। स्टीफन पीटर्स के शतक और कप्तान ओवैस शाह के अर्धशतक की वजह से इंग्लैंड ने दूसरा अंडर 19 विश्व कप अपने नाम किया और ट्रॉफी जीत ली।