अंडर-19 विश्व कप की विजेता रही टीम और उनके कप्तानों की सूची

Geoff Parker
2002 ऑस्ट्रेलिया- कैमरून व्हाइट

kamron white

अंडर 19 विश्व कप का चौथा संस्करण न्यूजीलैंड में खेला गया और जिस पर पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा रहा, जिसने अंत में चैपिंयन बनकर टूर्नामेंट को समाप्त किया। ऑस्ट्रेलियाई अपने पहले ही मैच से जीत के इरादे लेकर उतरे और केन्या को पहले मैच में 430 रनों के भारी भरकम अंतराल से हराकर अपने इरादे सबको जाहिर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में बिना किसी गलती के हर मैच को जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में बहुत सारी उम्मीदें थीं, जिसमें दो दिग्गजों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के आमने सामने थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मैच को एकतरफा बनाते हुए 207 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट और 29 बॉल रहते हुए हासिल कर लिया। कप्तान कैमरून व्हाइट ने ऑस्ट्रेलियाई को खिताब दिलाने में बेहद मदद की। कैमरून ने छह मैचों में 70.50 की औसत से 423 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी रहे।

App download animated image Get the free App now