इतिहास में पहली बार अंडर 19 विश्व कप का आयोजन किसी एसोसिएट देश यानि मलेशिया में खेला गया। भारत ने पहले ही मैच से लय पकड़ते हुए पपुआ न्यू गिनी को 195 रन से हराया। अगले दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज की जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। क्वार्टरफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज की जबकि सेमीफाइनल का फैसला डकवर्थ लुइस के द्वारा लिया गया और भारत को फाइनल के लिए टिकट मिल गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत ने 160 रन का टारगेट दिया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पछाड़ते हुए अंडर 19 विश्व कप अपने नाम कर लिया। कोहली के लिए यह टूर्नामेंट बेहतरीन साबित हुआ और 6 मैचों में 235 रन बनाकर कोहली टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।