2012 का अंडर-19 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड राज्य में आयोजित किया गया था और मौजूदा चैंपियन के पास अपने ही घर में ट्रॉफी को बनाए रखने का सुनहरा मौका था। हालांकि उन्होंने अपने सफर को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन कप्तान उन्मुक्त चंद की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया भारत को पछाड़ नहीं पाया। भारत ने प्ले ऑफ में अच्छी शुरुआत की लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा, वहीं क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान पर 1 विकेट से बेहद संघर्षशील जीत हासिल की। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव भारतीय टीम पर था लेकिन इस रोमांचक मैच को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया। फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद ने सामने से नेतृत्व करते हुए शानदार शतक लगाया, उन्होंने 130 गेंदों में नाबाद 111 रन सात चौके और छक्के की मदद से बनाए और संदीप शर्मा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए मैच के रुख को भारत की तरफ मोड़ दिया।