अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 : 3 भारतीय खिलाड़ी जो अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बना सकते हैं

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

#2 यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल काफी समय से सुर्खियों में हैं। वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस बल्लेबाज के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 70.81 की शानदार औसत से 779 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

यशस्वी लिस्ट ए में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रन बनाए थे। उस रिकॉर्ड पारी में उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के लगाए थे।जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैचों में 564 रन बनाए थे। अपना दिन होने पर यशस्वी अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

#3 तिलक वर्मा

तिलक वर्मा
तिलक वर्मा

धुआंधार बल्लेबाज तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। इस 17 वर्षीय बल्लेबाज ने लिस्ट ए करियर में 6 मैचों में 35.50 की शानदार औसत से 213 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में 4 देशों के बीच हुई क्वाडरैंगुलर सीरीज में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ये देखते हुए कहा जा सकता है कि वो टीम की जीत में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता