इस समय महिलाओं का अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है। बीते शनिवार को हुए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराकर उलटफेर कर दिया है। इस जीत का जश्न मनाने के लिए बांग्लादेश के प्रशंसक मैदान में उतर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय खेल है। विश्व के किसी भी देश में बांग्लादेश टीम अगर कोई मैच खेलती है, तो उनके समर्थक हर जगह पहुंच जाते हैं। महिलाओं की अंडर-19 विश्व कप में भी बांग्लादेशी समर्थकों ने अपनी टीम का खूब समर्थन किया है। बीते 14 जनवरी को बांग्लादेश की महिला टीम ने अपने अभियान की जीत से शुरुआत की है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश की खिलाड़ी इस जोरदार जीत के जश्न के दौरान अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त कर रहीं थी। इस बीच समर्थकों की भीड़ मैदान में जा घुसी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस भीड़ को मैदान से बाहर खदेड़ा। यह विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है, लेकिन यहां भी बांग्लादेश के समर्थक पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी टीम के साथ खड़े थे।
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। कंगारू टीम से क्लेयर मूर ने 51 गेंद में 52 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेशी टीम से मारूफा अख्तर और दिशा विश्वास ने दो-दो विकेट लिए थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 0 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद दिलारा अख्तर (40) और सुमैया अख्तर (31*) ने उम्दा पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।