#2 बाबर आज़म, पाकिस्तान
12 मैच, 585 रन 58.50 की औसत
अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूनिस खान और मिस्बाह उल हक के दिनों के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए नंबर तीन स्थान पर बाबर आजम ने अपना स्थान बनाया। 2010 और 2012 के संस्करणों में बाबर ने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दर्ज करायी। कुछ मैचों बाद बांग्लादेश के खिलाफ पंद्रह वर्षीय बाबर के 91 रनों की बदौलत 251 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया । बाबर 2012 में पाकिस्तान अंडर-19 के कप्तान के तौर पर सामने आये और टीम को सामने से लीड करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 75 रन की पारी के साथ पाकिस्तान को जीत दिलायी। 106 रन की पारी स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाते हुए नौ विकेट की विशाल जीत और भारत के खिलाफ फाइनल में 50 रन बनाये हालांकि वह टीम को जिताने में नाकामयाब रहे। कुल मिलाकर बाबर के बल्ले से इस टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं, जहां उन्होंने 58.50 की औसत के साथ अंत किया है।