#1 इयोन मोर्गन, आयरलैंड
13 मैच, 606 रन 50.50 की औसत
इंग्लैंड के मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने जन्म देश यानि आयरलैंड की तरफ से अपना नाम बनाया, जब उन्होंने अपने देश के लिए दो-दो अंडर-19 विश्वकप में हिस्सा लेते हुए जमकर रन बरसाये। बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 2004 और 2006 के संस्करणों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया और कुल 13 मैचों में 50.50 की बेहतरीन औसत के साथ 606 रन बनाये, जो अब भी टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। 13 पारियों में जिसमें मोर्गन ने बल्लेबाजी की, उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले। 2004 में पहला शतक एक बड़ी जीत लेकर आया, युगांडा के खिलाफ 117 रनों की पारी के साथ आयरलैंड ने 329 रन खड़े किए और दो साल बाद उन्हें आयरलैंड का कप्तान चुना गया। उसी टूर्नामेंट के प्लेट क्वार्टर फाइनल में, मोर्गन ने दो विश्व कप में 124 रनों का अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 304 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, हालांकि उनका प्रयास व्यर्थ साबित हुआ और कीवियों ने मैच अपने नाम कर लिया। लेखक- हिमांशु अग्रवाल अनुवादक- सौम्या तिवारी