विश्व कप 2019: उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI

राशिद खान, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप यादव, मार्टिन गप्टिल
राशिद खान, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप यादव, मार्टिन गप्टिल

# स्पिनर्स: राशिद खान, कुलदीप यादव

राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान ने अफगानिस्तान को विश्व क्रिकेट में अलग पहचान दिलाई है लेकिन इस विश्व कप में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

राशिद ने 59.42 की खराब औसत से मात्र 9 विकेट लिए। विश्व कप के इतिहास का सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी राशिद के नाम दर्ज हुआ। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 110 रन लुटाए थे।

कुलदीप यादव 
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव जिन्हें इस विश्व कप में भारतीय टीम का ट्रंप कार्ड माना जा रहा था। उनके लिए यह विश्व कप एक बुरे सपने की तरह था।

कुलदीप ने हालांकि बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया पर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। कुलदीप ने विश्व कप के 7 मैचों में 6 विकेट चटकाए और इसी खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जगह भी नहीं मिली।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now