आउटस्टैंडिंग, बेहतरीन, उम्दा और न जाने कौन से शब्द हमने सुने हैं, विराट कोहली के लिए। सभी कॉमेंटटर्स कोहली के बारे में यही बातें कहते हैं।
मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कई मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हालाँकि उन्हें इन पारियों के लिए वो सराहना नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी।
लेकिन उन यादगार लम्हों के अलावा भी कोहली ने कई पारियां खेली हैं लेकिन किसी और के पारी के सामने कोहली की पारी को ज्यादा अहमियत नहीं मिली।
ये रही विराट कोहली की 5 महत्वपूर्ण लेकिन कम आंकी गयी पारियां:#5 वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 रन, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2009
विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे थे। ग्रुप स्टेज के आखरी मैच में विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के उछाल और तेज़ी से भरी पिचों पर किसी भी युवा खिलाड़ी को काफी मुश्किल हो सकती है। वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी पर सवाल खड़े किये जा सकते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पिच ऐसी हैं जहाँ पर ख़राब गेंदबाज भी नाम में दम कर जाएँ।
130 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 12 रन पर दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में एक संभली हुई पारी और ठोस साझेदारी की ज़रूरत थी।
कोहली ने संभल कर पारी खेली और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया, इसके साथ ही वे नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला। कोहली की बाकि बेहतरीन परियों के सामने उनकी ये पारी कहीं गुमनाम हो गयी।