Ad
बारिश से बाधित आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2013, फाइनल में भारतीय टीम की हालात थोड़ी ख़राब हो गयी। जल्द विकेट खोने के कारण उनका स्कोर था 66-4। मैच को फिर 20 ओवर का किया गया और उसे जीतने के लिए टीम को अच्छे रन बनाने की ज़रूरत थी। कोहली ने इस मैच में 43 रन बनाए जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 129 रन बनाए और इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर चैंपियंस ट्राफी जीती। इस मैच के बाद गेंदबाज़ों की ज्यादा तारीफ हुई और कोहली की पारी कहीं अनदेखी रह गए। उस मैच में उनके योगदान के लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह तो मिलनी चाहिए।
Edited by Staff Editor