मोहम्मद शमी ने पत्नी की तस्वीर और प्यार पर कविता के साथ दी नई साल की शुभकामनाएं

पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद आलोचनाओं के शिकार हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नए साल की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए एक कविता की कुछ पंक्तियाँ भी लिखी है। बता दें कि इससे पहले भी शमी ने जब अपनी पत्नी के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट की, इसके बाद उनके धर्म के लोगों ने उनकी आलोचना की थी।

मोहम्मद शमी ने उनके जीवन जीने के तरीके के बीच आने वाले सामाजिक-धार्मिक मानदंडों को दरकिनार करते हुए यह पोस्ट किया, इसमें उन्होंने खुद की पत्नी के साथ एक फोटो के साथ ही हिन्दी में एक कविता की कुछ पंक्तियां पोस्ट की। हाल ही में उनकी पत्नी के गाउन पहने फोटो पर विवाद खड़ा हुआ था। इन सब बातों की परवाह किए बगैर शमी ने बेबाक अंदाज में 2017 के आगमन की बधाई दी। बता दें कि क्रिसमस के अवसर पर भारतीय क्रिकेटर ने फेसबुक पोस्ट पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो डाली थी, उसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित उनके धर्म के कई लोगों ने उन्हें फेसबुक पर आलोचनाओं का शिकार बनाया था। उन्होंने मोहम्मद शमी की पत्नी के कपड़ों को इस्लाम के अनुसार नहीं माना था। इसके बाद शमी ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को करारा जवाब भी दिया था। नए साल पर मुबारकबाद देने के लिए पत्नी के साथ फोटो और कविता वाले ट्वीट के अलावा शमी ने कुछ अन्य ट्वीट भी किए और शांति, समृद्धि की दुआएं की।

कई लोगों ने इस मामले में मोहम्मद शमी का पक्ष लेते हुए ट्वीट किए, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अच्छे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। एक तरह से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शब्द-युद्ध जैसा ही नजारा देखने को मिला। स्पोर्ट्सकीड़ा मोहम्मद शमी की निजी ज़िंदगी पर सवाल खड़े करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करता। सभी को अपना जीवन खुद के हिसाब से जीने का हक है। शमी द्वारा उठाए गए कदम की हम सराहना करते हैं।