स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेतन विवाद नहीं सुलझने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर अपना गुस्सा निकाला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साथ ही समर्थन करने के लिए फैंस का शुक्रियादा किया है। सीए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच नए वेतन समझौते की निर्धारित समयसीमा शुक्रवार की थी, लेकिन यह बिना किसी उपाय के रही। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के करीब 200 से अधिक क्रिकेटर्स बेरोजगार हो गए हैं, जिसमें ओपनर डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं। इस विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे तथा एशेज सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलिट क्रिकेटर्स में शुमार वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया।
वॉर्नर ने ट्वीट किया, 'आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आप ताजा मामला देख सकेंगे, जिससे हम समझौता कर रहे हैं।' 30 वर्षीय वॉर्नर ने फिर इन्स्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं भले ही बेरोजगार हूं, लेकिन मुझे इस प्यारी महिला का साथ मिला हुआ है। मेरे लिए सबकुछ परिवार है। यही विचार अपनी पुरानी कार्यभूमी के बारे में भी लगता था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं गलत था।'