फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम हुए मोहम्मद शमी, अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की टीम से बाहर

फिटनेस टेस्ट हासिल करने में नाकाम रहने के कारण भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शमी के स्थान पर दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। सैनी ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी के 8 मैचों में 34 विकेट चटकाए। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भारत 'ए' में शामिल किया गया है। उन्हें संजू सैमसन के स्थान पर लिया गया है। सैमसन भी फिटनेस टेस्ट हासिल करने में नाकाम रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया के खिलाफ फिलहाल बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के लिए रुके हैं। सभी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के अलावा इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखकर भी फिटनेस टेस्ट यो-यो से गुजर रहे हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शमी पूरी तरह फिट नजर नहीं आए थे और बाद में बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल किया गया था। वहां भी उन्हें अधिक मैचों में खेलते हुए नहीं देखा गया। इसके बाद विश्व एकादश के लिए एकमात्र टी20 खेलने के लिए वे लंदन गए थे लेकिन अंतिम 11 में जगह बना पाने में नाकाम रहे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now