ज़फर अंसारी की जगह गेरेथ बैटी इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल

भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ गेरेथ बैटी को टीम में शामिल किया गया है। उनको इंग्लैंड टीम के स्पिनर ज़फर अंसारी की जगह टीम में शामिल किया गया है। ज़फर अंसारी चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। जिसकी वजह से वह अभ्यास सत्र का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। उसके बाद इंग्लैंड प्रबंधक ने उनको मोहाली टेस्ट में नहीं खिलाने का फैसला लेते हुए अपने दूसरे स्पिनर गेरेथ बैटी को उनकी जगह खिलाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं ज़फर अंसारी के साथ-साथ इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल हो गए हैं। जो भारत के खिलाफ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने ज़फर अंसारी की जगह गेरेथ बैटी को चुना है। वहीँ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह क्रिस वोक्स खेलेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड दोनों टेस्ट मैचों में ख़राब प्रदर्शन करने वाले बेन डकेट की जगह मोहाली टेस्ट मैच में जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल कर सकता है। इसका मतलब साफ़ है कि इंग्लैंड टीम में मोहाली टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव देखे जा सकते हैं। इससे पहले चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने एक प्रेस वार्ता में कहा "मुझे पिच को पढ़ना और समझाना नहीं आता, वह कैसी भी हो सकती है, लेकिन हम आगामी मैच के लिए स्पिन पिच की ही उम्मीद कर रहे हैं" "मुझे लगता है कि वह पहले ही दिन से स्पिन होगी, इसलिए हम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ ही उतरेंगे , जैसा कि हमने दूसरे टेस्ट मैच में किया था" भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 नवम्बर से मोहाली में खेला जाना है।

Edited by Staff Editor