वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज 5 अजीबोगरीब रिकॉर्ड

#3 सबसे कम मैचों में रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँचने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उस सीरीज में फेल रहने के बाद अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार मैच जिताऊ पारियां खेलने लगे। जल्द ही भारतीय बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण अंग बन गए। इसके साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में भी लगातार ऊपर चढने लगे। 42 मैचों के बाद ही वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए थे।