यूएसए के ओपनर ने चौकों और छक्कों की बारिश से दिलाई अपनी टीम को जबरदस्त जीत, 4-0 से T20I सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

यूएसए क्रिकेट टीम
यूएसए क्रिकेट टीम

प्रेयरी व्यू में खेले गए पांचवें T20I में यूएसए ने कनाडा (USA vs Canada) को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 168/5 का स्कोर बनाया था, जवाब में यूएसए ने 19.4 ओवर में 169/6 का स्कोर बनाया। यूएसए के नितीश कुमार (38 गेंद 64) को प्लेयर ऑफ द मैच और हरमीत सिंह (48 रन एवं 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और श्रीमंथा विजयरत्ने 7 रन बनाकर तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर चलते बने। परगट सिंह ने 16 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेली। आरोन जॉनसन ने 23 गेंदों में 33 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आरोन का विकेट 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर गिरा। निकोलस किर्टन ने 11 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। हर्ष ठाकेर ने एक चौके और तीन छक्के की बदौलत 24 गेंदों में 38 रन बनाये लेकिन वह 129 के स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी में दिलप्रीत बाजवा और कप्तान साद बिन जफ़र ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिससे स्कोर 160 के पार पहुंचा। बाजवा ने 24 गेंदों में नाबाद 33 और जफ़र ने 13 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये। यूएसए की तरफ से शैडली वैन स्कालविक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

नितीश कुमार और कोरी एंडरसन ने लगाए अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 9 के स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। यहाँ से यूएसए के लिए अपना डेब्यू T20I मुकाबला खेल रहे नितीश कुमार और कोरी एंडरसन ने शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। एंडरसन ने 48 गेंदों में 55 रन बनाये और 14वें ओवर में 113 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, नितीश ने 38 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। हरमीत सिंह ने नाबाद 14 और निसर्ग पटेल ने नाबाद 13 रन बनाकर अपनी टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी। कनाडा की तरफ से साद बिन जफ़र और हर्ष ठाकेर ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links