यूएसए ने कनाडा को टी20 सीरीज में बुरी तरह हराया, भारतीय ऑलराउंडर ने अपने परफॉर्मेंस से मचाया धमाल

हरमीत सिंह ने किया बेहतरीन प्रदर्शन (Photo Credit - Cricket USA)
हरमीत सिंह ने किया बेहतरीन प्रदर्शन (Photo Credit - Cricket USA)

यूनाईटेड स्टेट्स (USA Cricket Team) ने ह्यूस्टन में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भी मेजबान कनाडा (Canada Cricket Team) को 14 रन से हरा दिया। इसके साथ ही यूएसए ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में कनाडा की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। भारत के लिए अंडर-19 लेवल पर खेल चुके प्रमुख गेंदबाज हरमीत सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूएसए की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान मोनांक पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद स्टीवन टेलर ने 24 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में कोरी एंडरसन ने 28 और हरमीत सिंह ने 17 गेंद पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।

हरमीत सिंह ने 4 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी कनाडा ने सिर्फ 15 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद दिलप्रीत सिंह और निकोलस किर्टन ने पारी को संभाला। दिलप्रीत ने 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, जबकि निकोलस ने 28 रन बनाए। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और 92 रन तक 5 विकेट गिर गए। निचले क्रम में कप्तान साद बिन जफर ने 18 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हरमीत सिंह ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस तरह यूएसए ने इस मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की। बारिश की वजह से तीसरा मैच नहीं हो पाया था।

Quick Links