अमेरिका ने आयरलैंड को पहले टी20 में हराकर रचा इतिहास, गजानंद सिंह ने खेली शानदार पारी

यूएसए ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास
यूएसए ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

अमेरिका (USA Cricket Team) ने फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को 26 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड छह विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। गजानंद सिंह को उनकी 65 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यूनाईटेड स्टेट्स के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ 16 रन तक चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल सिर्फ दो रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा रेयान स्कॉट और एक्स मार्शल भी 8 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ऋत्विक बेहरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

गजानंद सिंह ने 65 रनों की शानदार पारी खेली

चार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद सुशांत मोदानी और गजानंद सिंह ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सुशांत मोदानी ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए और गजानंद सिंह ने सिर्फ 42 गेंद पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन बनाए। वहीं आखिर में मार्टी केन ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 39 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पहला झटका कप्तान एंडी बैलबर्नी के रूप में 12 रन के स्कोर पर ही लग गया। पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंद पर 31 रनों की धुआंधार पारी खेली। लोरकान टकर 49 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links