अमेरिका (USA Cricket Team) ने फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को 26 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड छह विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। गजानंद सिंह को उनकी 65 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।यूनाईटेड स्टेट्स के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ 16 रन तक चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल सिर्फ दो रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा रेयान स्कॉट और एक्स मार्शल भी 8 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ऋत्विक बेहरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए।गजानंद सिंह ने 65 रनों की शानदार पारी खेलीचार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद सुशांत मोदानी और गजानंद सिंह ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सुशांत मोदानी ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए और गजानंद सिंह ने सिर्फ 42 गेंद पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन बनाए। वहीं आखिर में मार्टी केन ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 39 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।USA Cricket@usacricketPlayer of the Match goes to the man who started it all today... Gajanand Singh 💪He came in and absolutely dominated at the crease!!! Scoring 65 runs from just 42 balls 🌟Gajanand, your team thanks you for stepping up and getting it done!#USAvsIRE🇺🇸☘️4:39 AM · Dec 23, 2021576Player of the Match goes to the man who started it all today... Gajanand Singh 💪He came in and absolutely dominated at the crease!!! Scoring 65 runs from just 42 balls 🌟Gajanand, your team thanks you for stepping up and getting it done!#USAvsIRE🇺🇸☘️ https://t.co/J2Vh0wrlMaलक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पहला झटका कप्तान एंडी बैलबर्नी के रूप में 12 रन के स्कोर पर ही लग गया। पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंद पर 31 रनों की धुआंधार पारी खेली। लोरकान टकर 49 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।FanCode@FanCode4️⃣ 4️⃣ 6️⃣ 6️⃣ !#Kain’s heroics in a single over made the difference and propelled #USA to a 2️⃣6️⃣-run win over #Ireland. 🔥📺 Watch the highlights of this match on #FanCode 👉 bit.ly/3mtm1bE#USAvIRE @cricketireland @usacricket12:26 PM · Dec 23, 202124️⃣ 4️⃣ 6️⃣ 6️⃣ !#Kain’s heroics in a single over made the difference and propelled #USA to a 2️⃣6️⃣-run win over #Ireland. 🔥📺 Watch the highlights of this match on #FanCode 👉 bit.ly/3mtm1bE#USAvIRE @cricketireland @usacricket https://t.co/Gw9kbOmirt