बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेगा ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीत चुके हैं

BBL - Thunder v Renegades
उन्मुक्त चंद इससे पहले बीबीएल में भी खेल चुके हैं

भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के ड्रॉफ्ट में खुद को शामिल किया है। टूर्नामेंट का 9वां संस्करण छह जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक हो सकता है।

प्लेयर्स ड्रॉफ्ट सीजन की शुरूआत के करीब दो महीने पहले होगा। बीपीएल के अगले सीजन के लिए ड्रॉफ्ट 23 नवंबर को हो सकता है जहां सभी सातों फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगी। ड्रॉफ्ट में उपलब्ध खिलाड़ियों में से फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से प्लेयर्स का चयन कर सकती हैं।

टीमों को लोकल और विदेशी प्लेयर्स को साइन करने के लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने रविवार को न्यू एज से बातचीत में कहा,

हम 23 नवंबर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ड्रॉफ्ट का आयोजन करेंगे। अगर सबकुछ सही रहा तो फिर इस सीजन से डीआरएस भी उपलब्ध रहेगा। शेड्यूल का फैसला होने के बाद हम बाकी चीजों की तरफ भी देखेंगे। कुछ नियमों में बदलाव भी हो सकता है और उससे पहले हम सबकुछ क्लियर कर लेंगे।

उन्मुक्त चंद विदेशी लीग्स में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज उन्मुक्त चंद प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। इसमें 350 विदेशी कैंडिडेट शामिल हैं। वैसे तो भारतीय क्रिकेटरों को किसी विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती है लेकिन उन्मुक्त चंद अपने संन्यास का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वो ना तो आईपीएल में खेलते हैं और ना ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इसी वजह से वो विदेशी लीग्स में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे पहले वो बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके हैं और यूएसए मेजर लीग में तीन साल का करार किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications