भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) गंभीर चोट का शिकार हो गए हैं। उन्हें बाईं आँख में चोट आई। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्मुक्त ने चोट का खुलासा किया और अधिक नुकसान से बचने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें चोट किसी मैच के दौरान लगी है या फिर अभ्यास के दौरान।
2012 में भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। उस समय उन्मुक्त को भविष्य का सितारा माना जा रहा था लेकिन उनका करियर बहुत सफल नहीं रहा। उन्होंने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान का दिया था और मौजूदा समय में यूएसए शिफ्ट हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बने क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू किया था।
उन्मुक्त चंद ने ट्विटर पर दी अपनी चोट की जानकारी
उन्मुक्त चंद ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा की और लिखा,
यह एक एथलीट के लिए कभी भी आसान राइड नहीं है। कुछ दिन आप विजयी होकर घर आते हैं, दूसरे दिन निराश होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जब आप चोट और खरोंच के साथ घर आते हैं। एक संभावित भयंकर चोट से बचने के लिए भगवान का आभारी हूं। खूब खेलें लेकिन सुरक्षित रहें। यह एक पतली रेखा है। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ तीन साल का करार किया है, जिसके लिए वह 2024 से खेलने के पात्र होंगे। उन्होंने यूएस में तुरंत सफलता का स्वाद चखा और अपनी कप्तानी में सिलिकॉन वैली को माइनर लीग क्रिकेट में खिताबी जीत दिलाई थी।