विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में उत्तर प्रदेश का सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ होगा। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात और मुंबई ने कर्नाटक को हराया था।
सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे, वहीं अक्षदीप नाथ ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। मुंबई की पृथ्वी शॉ का बेहतरीन फॉर्म जारी है और उन्होंने सेमीफाइनल में भी 165 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। गेंदबाजी में अनुभवी धवल कुलकर्णी का साथ देने के लिए प्रशांत सोलंकी और तुषार देशपांडे होंगे।
UP vs MUM के लिए संभावित प्लेइंग XI
उत्तर प्रदेश
माधव कौशिक, समर्थ सिंह, करण शर्मा (कप्तान), प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, उपेंद्र यादव, अक्षदीप नाथ, शिवम शर्मा, शिवम मावी, आकिब खान, यश दयाल
मुंबई
यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ (कप्तान), सरफ़राज़ खान, आदित्य तरे, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अमन हकीम खान, शिवम दुबे, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तनुष कोटियान
मैच डिटेल
मैच - उत्तर प्रदेश vs मुंबई, फाइनल, विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021
तारीख - 14 मार्च 2021, सुबह 9:00 बजे IST
स्थान - अरूण जेटली स्टेडिय, दिल्ली
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैचों को देखते हुए पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली दोनों टीम को फायदा हो सकता है। हालाँकि बड़े मैच और दबाव को देखते हुए टीम पहले बल्लेबाजी करके दूसरी टीम को मुश्किल लक्ष्य देने का प्रयास करना चाहेगी।
UP vs MUM के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आदित्य तरे, उपेंद्र यादव, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, शम्स मुलानी, करण शर्मा, धवल कुलकर्णी, आकिब खान, प्रशांत सोलंकी
कप्तान - पृथ्वी शॉ, उपकप्तान - अक्षदीप नाथ
Fantasy Suggestion #2: आदित्य तरे, उपेंद्र यादव, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, शिवम दुबे, करण शर्मा, धवल कुलकर्णी, यश दयाल, प्रशांत सोलंकी
कप्तान - प्रियम गर्ग, उपकप्तान - पृथ्वी शॉ