WPL 2024: आरसीबी के हाथों रोमांचक हार के बाद कप्‍तान एलिसा हीली की बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कहाँ फिसला यूपी वॉरियर्स के हाथ से मैच

एलिसा हीली की टीम को आरसीबी के हाथों करीबी अंतर की शिकस्‍त सहनी पड़ी
एलिसा हीली की टीम को आरसीबी के हाथों करीबी अंतर की शिकस्‍त सहनी पड़ी

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 2 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 155 रन बना सकी।

यूपी वॉरियर्स की कप्‍तान एलिसा हीली ने स्‍वीकार किया कि पारी के 17वें ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। मैच के बाद एलिसा हीली ने कहा, 'हां, 17वें ओवर ने गेम को बदलकर रख दिया। हमने अच्‍छी वापसी करके मैच अपने लिए बना लिया था, लेकिन फिर अंत में निराश किया। सोफी मॉलीन्यूक्स और जॉर्जिया वैरहम को पूरा श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने आखिरी के दो ओवर डाले।'

हीली ने साथ ही कहा कि हर बार बतौर लीडर उन्‍हें कुछ सीखने को मिलता है। उन्‍होंने कहा, 'प्रत्‍येक टीम में अनुभव के आधार पर काफी अलग चीजें हैं, जो लीडर के रूप में हमेशा सीखने को मिलती हैं। हमें सीखना होगा कि लक्ष्‍य के करीब पहुंचना और लक्ष्‍य को पार करना अलग चीजें हैं। इस मैच से हमें काफी सकारात्‍मक चीजें सीखने को मिली। हमने बेहतर खेल दिखाया और मुकाबला रोमांचक बना रहा।'

हीली ने साथ ही कहा, 'टी20 क्रिकेट है तो कभी आप जीत के साथ मैदान से बाहर जाएंगे, कभी आपको शिकस्‍त झेलनी पड़ेगी।' यूपी वॉरियर्स की कप्‍तान ने अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में बातचीत की और कहा, 'मैं शिविर में देर से आई। तब मैंने देखा कि सभी लोग फील्डिंग पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने मैच में काफी मौके बनाए और खुद को बनाए रखा। उम्‍मीद है कि हम अपनी अच्‍छी फील्डिंग को बरकरार रखें।'

एलिसा हीली ने अपनी साथी ओपनर वृंदा दिनेश के बारे में भी बातचीत की, जिन्‍होंने 28 गेंदों में तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए। हीली ने कहा, 'वृंदा दिनेश ने अच्‍छा खेल दिखाया। इनमें से कुछ लड़कियों के लिए यह बड़ा मौका है। वो इस अनुभव से काफी कुछ सीख सकती हैं।'

बता दें कि यूपी वॉरियर्स की टीम डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 में अपना खाता खोलने से चूक गई जबकि आरसीबी ने करीबी अंतर की जीत के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now