WPL 2023 में एलिमिनेटर तक का सफर तय करने वाली यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसी वजह से टीम ने ऑक्शन (WPL 2024 Auction) से पहले ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया था और सिर्फ 4 को ही बाहर किया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल का नाम मुख्य रूप से शामिल था। ऑक्शन में यूपी की टीम को 5 स्लॉट भरने थे, जिसमें एक विदेशी स्लॉट भी था और उनके पास इस काम को अंजाम देने के लिए 4 करोड़ की बढ़ी धनराशि भी मौजूद थी।
शनिवार को हुए ऑक्शन में टीम ने भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ में खरीदकर चर्चा का विषय बना दिया। इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड की अनुभवी डेनियल वायट को भी खरीदा, जो पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं।
कर्नाटक की वृंदा दिनेश के लिए सबसे पहले बोली गुजरात जायंट्स ने लगाई थी और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टक्कर दी। हालाँकि, बोली के 60 लाख जाते ही आरसीबी पीछे हट गई और 65 लाख की बोली से यूपी वॉरियर्ज ने एंट्री मारी और लम्बी जद्दोजहद में आखिरी में गुजरात जायंट्स को हार माननी पड़ी।
यूपी की टीम ने ऑक्शन में वृंदा दिनेश और डेनियल वायट के अलावा गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार और साइमा ठाकुर को भी अपने साथ जोड़ा। इस तरह टीम ने ऑक्शन में कुल 5 खिलाड़ी खरीदे और 1.90 करोड़ की राशि भी बचाने में सफल रही।
यूपी वॉरियर्ज द्वारा WPL 2024 Auction में खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
वृंदा दिनेश (भारत - 1.30 करोड़), डेनियल वायट (इंग्लैंड - 30 लाख), गौहर सुल्ताना (भारत - 30 लाख), पूनम खेमनार (भारत - 10 लाख), साइमा ठाकुर (भारत - 10 लाख)
WPL 2024 के लिए यूपी वॉरियर्ज का स्क्वाड
एलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल*, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टन*, ताहलिया मैक्ग्रा*, डेनियल वायट*, वृंदा दिनेश , पूनम खेमनार, साइमा ठाकुर, गौहर सुल्ताना
*विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।