UP Warriorz WPL Retention 2025 Players List: आईपीएल 2025 की रिटेंशन की लिस्ट सभी टीमें 31 अक्टूबर को ही बोर्ड को सौंप चुकी हैं। इसके कुछ दिन बाद अब विमेंस प्रीमियर लीग के अगले एडिशन के लिए टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को जमा करवा दी है। 7 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, तो वहीं 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
महिला प्रीमियर लीग के पिछले साल खेले गए दूसरे एडिशन में भी सुपर फ्लॉप साबित हुई टीम यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम के 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें टीम की कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली भी शामिल हैं। हीली के अलावा टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी रिटेन की गई हैं। लेकिन यूपी वॉरियर्स से कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को रिलीज कर दिया है।
कप्तान एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा समेत खिलाड़ी रिटेन
यूपी वॉरियर्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियें की लिस्ट बोर्ड को सौंपी है, जिसमें उन्होंने कप्तान एलिसा हीली के अलावा ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा के साथ ही चमारी अट्टापट्टू जैसी विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं भारत की स्टार खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे के साथ ही राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना को भी रिटेन किया गया है। इनके अलावा पूनम खेमनार, उमा छेत्री और वृंदा दिनेश को भी टीम में बनाए रखा है।
यूपी वॉरियर्स ने 4 खिलाड़ियों को किया रिलीज
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले खिताब की तलाश कर रही यूपी वॉरियर्स ने लॉरेन बेल के साथ ही भारत की युवा खिलाड़ी लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा और एस यशश्री को भी रिलीज कर दिया है। वहीं डेनियल वायट को आरसीबी के साथ ट्रेड कर दिया है। अब यूपी वॉरियर्स की नजरें ऑक्शन पर टिकी होंगी, जहां वो कुछ और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर स्क्वाड को मजबूत करना चाहेंगी।
रिटेन प्लेयर्स: एलिसा हीली, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, चमारी अट्टापट्टू, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश
रिलीज प्लेयर्स: लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशश्री