Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: WPL 2025 का पहला चरण वडोदरा में जारी है और सीजन का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वारियर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। यूपी की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 143/9 का स्कोर बनाया है, जिसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान दीप्ति शर्मा के बल्ले से आए हैं। यूपी वारियर्स बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, क्योंकि तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर बल्लेबाजों को गुजरात जायंट्स की प्रिया मिश्रा ने टिकने का मौका नहीं दिया।
टॉस गंवाने के बाद, पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर किरण नवगिरे ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। किरण को डियांड्रा डॉटिन ने अपना शिकार बनाया और वह 8 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर चलती बनीं। उनकी जोड़ीदार दिनेश वृंदा ने भी निराश किया और वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। इस तरह यूपी की टीम ने तीसरे ही ओवर में 22 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए।
उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला
दो झटकों के बाद पारी को संभालने का काम विकेटकीपर उमा क्षेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने किया। इन दोनों ने अच्छी तरह से विरोधी गेंदबाजों का सामना किया और तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी को डॉटिन ने तोड़ा और उन्होंने उमा को पवेलियन की राह दिखाई, जिनके बल्ले से 27 गेंदों में 24 रनों की पारी आई। इसके बाद प्रिया मिश्रा का जादू चला और उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर यूपी की पारी की कमर तोड़ दी।
प्रिया मिश्रा के सामने लड़खड़ाई यूपी की पारी
प्रिया मिश्रा ने अपनी फिरकी में सबसे पहले ताहलिया मैग्रा को फंसाया और उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद, बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर ग्रेस हैरिस भी भी उनके जाल में फंस गईं और 4 रन बनाकर बोल्ड हो गईं। दीप्ति की पारी का अंत भी प्रिया ने ही किया और यूपी की कप्तान 27 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुईं। डेब्यूटांट अलाना किंग 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं साइमा ठाकोर ने भी 15 रन का योगदान दिया।