WPL 2025: डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का छठा मैच मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच वडोदरा लेग का आखिरी है और इसके बाद लीग के मौजूदा सीजन का कारवां बेंगलुरु पहुंच जाएगा। आज कोटांबी स्टेडियम में होने वाले मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, क्योंकि इस मैदान पर अभी तक सारे ही मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। डीसी की प्लेइंग 11 में निक्की प्रसाद की वापसी हुई है और उन्होंने राधा यादव को रिप्लेस किया है। वहीं यूपी ने अलाना किंग और साइमा ठाकोर की जगह चिनेल हेनरी-राजेश्वरी गायकवाड़ को मौका दिया है।
टॉस जीतकर मेग लैनिंग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह अब तक अच्छा काम कर रहा है, हमें चुनौतीपूर्ण विपक्ष के खिलाफ जल्दी से बढ़त बनानी होगी। हमारे पास हमारी टीम में अच्छी गहराई है, पिछला मैच हमारा सर्वश्रेष्ठ नहीं था, हम आज कड़ी मेहनत करेंगे। हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, हम कई चीजें बेहतर कर सकते हैं और हम उत्साहित हैं।
वहीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। हमें एक अच्छा स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता है जिसे हम बचा सकें। जितने अधिक मैच आप खेलते हैं, अनुभव और सीख हमेशा होती है।
WPL 2025 के छठे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निक्की प्रसाद, जेस जोनासन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि,
यूपी वारियर्स: उमा छेत्री (विकेटकीपर), दिनेश वृंदा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, किरण प्रभु नवगिरे, सोफी एक्लेस्टन, चिनेल हेनरी, श्वेता सहरावत, राजेश्वरी गायकवाड़, क्रांति गौड़
आपको बता दें कि यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत गुजरात जायंट्स के खिलाफ की थी लेकिन उस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में जीत मिली थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ उन्हें अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की तलाश में होंगी।