विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्धघाटन सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होनी है, जिसमें अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। उससे पहले यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम के उपकप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। कप्तानी से चूकने वाली भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। काफी लोगों को ऑक्शन के बाद उम्मीद थी कि दीप्ति को टीम की कमान सौंपी जाएगी लेकिन उन्हें कप्तान के बजाय उपकप्तान बनाया गया है। वह टीम की कप्तान एलिसा हीली की डिप्टी के रूप में नजर आएँगी।
यूपी वॉरियर्स ने ट्विटर पर दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाये जाने की घोषणा करते हुए लिखा,
यूपी से यूपी के लिए हमारी वॉरियर्स उपकप्तान, दीप्ति शर्मा।
दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में 2.60 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। वह फ्रेंचाइजी के द्वारा 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में खरीदी गईं सबसे महंगी खिलाड़ी भी थीं। उनके अंदर अपने ऑलराउंडर खेल से बल्ले और गेंद से मैच का रूख बदलने की क्षमता है।
दीप्ति शर्मा ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी को लेकर दी प्रतिक्रिया
दीप्ति शर्मा ने उपकप्तानी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की तथा कप्तान एलिसा हीली और टीम की अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर शानदार क्रिकेट खेलने की बात कही। उन्होंने कहा,
उत्तर प्रदेश से होने के नाते, मैं न केवल यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, बल्कि टीम की उपकप्तान चुने जाने से भी खुश हूं। कप्तान एलिसा हीली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ, हमें उम्मीद है कि हम टीम को अच्छी तरह से काम करने और कुछ शानदार क्रिकेट खेलने में सक्षम बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल में हमारा प्रदर्शन यूपी में युवा महिला एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है और हम टूर्नामेंट की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।