भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें बाकी मैचों के लिए आराम दिया गया था। ऋद्धिमान को उस दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से गुजरना पड़ा था लेकिन हाल ही ऋद्धिमान ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट को दिए गए इंटरव्यू में अपनी चोट को लेकर अहम जानकारी दी है और साथ ही क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही वापसी की उम्मीद जताई है। ऋद्धिमान साहा ने अपनी चोट की रिकवरी को लेकर कहा कि मैं पूरी तरह से फिट होने में बस कुछ ही कदम दूर हूँ और आने वाले कुछ दिनों में मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। फ़िलहाल मैं बैंगलोर में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहा हूँ और मेरे साथ मेडिकल टीम भी काम कर रही है। हर दिन हम चोट से जल्द वापस आने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऋद्धिमान अपनी चोट के कारण भारत के लिए न खेल पाने को लेकर काफी निराश नजर आये थे लेकिन अब वह अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स का नजारा आगामी आईपीएल में जरुर दिखाते नजर आयेंगे। ऋद्धिमान साहा को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 करोड़ रूपए देकर खरीदा था। आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर ऋद्धिमान ने कहा कि मैं अभी अपनी फिटनेस को लेकर यह नहीं कह सकता कि मैं हफ्ते या 10 दिन में ठीक हो जाऊंगा लेकिन आईपीएल अभी बहुत दूर है और जब तक मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बेहद ही अच्छी टीम है और मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे अपनी टीम में शामिल किया। मैं भी आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई में होनी है और हैदराबाद अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलेगी।