श्रीलंका के पूर्व लेग स्पिनर उपुल चंदना अब स्पोर्ट्स के सामान बेचते हैं

श्रीलंका के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज उपल चंदना वर्तमान समय में अपनी एक स्पोर्ट्स की दुकान चला रहे हैं। उनकी दुकान का नाम 'चंदना स्पोर्ट्स शॉप' है। हाल ही में मीडिया से रूबरू हुए चंदना ने अपने करियर को लेकर कर कहा कि यह सब इंडियन क्रिकेट लीग के कारण हुआ है। उन्हीं की वजह से मुझे यह फैसला लेना पड़ा था। चंदना ने अपने करियर को लेकर आगे कहा, "यह एक ख़राब फैसला था क्योंकि अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाला था। आईसीएल के पास मेरे 60 हजार यूएस डॉलर भी बकाया थे इसीलिए मैंने यह फैसला किया कि मैं अपनी खुद की एक स्पोर्ट्स की दुकान खोलूँगा और मैंने ऐसा ही किया। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ बहुत सारे क्रिकेट क्लब मौजूद हैं लेकिन सभी के आसपास खेल का सामान नहीं मिलता। इसलिए मैंने सोचा कि मैं खेल के सामान की दुकान खोलता हूँ। लोग दुकान को नजरंदाज़ कर देते हैं। यदि आप क्लब के ज्यादा नजदीक हैं तो ही आप लोगो की नजर में आयेंगे।" पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने अपने बचपन के सपने को दुकान से जोड़ते हुए कहा कि हम बचपन में एक गेंद से एक महीने तक क्रिकेट खेला करते थे। हमारे घर के आसपास कोई स्पोर्ट्स की दुकान नहीं थी और हमारे पास ज्यादा पैसे भी नहीं हुआ करते थे। मैंने भी एक बार एक गेंद को ख़रीदा था। वह गेंद दो टुकड़ों की बनी हुई एक खराब गेंद थी, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। इसीलिए मैंने उसी दिन से यह फैसला किया कि भविष्य में मैं एक स्पोर्ट्स स्टोर जरुर खोलूँगा। उपुल चंदना श्रीलंका के वनडे फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर थे, उन्होंने 147 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 151 विकेट अपने नाम किये हैं और साथ ही लोअर ऑर्डर में वह एक बढ़िया बल्लेबाज भी थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2003 में 89 रनों की पारी भी खेली थी। उपुल चंदना ने अगस्त 2009 में अपने स्पोर्ट्स स्टोर की शुरुआत की थी। यह स्टोर नोंडेस्क्रिप्ट्स क्लब में स्थित है। क्रिकेट के साथ यहाँ स्पोर्ट्स के और भी सामान मिलते हैं, जिसमें जॉगिंग शूज, टेबल टेनिस के रैकेट्स और टेनिस की गेंदें भी उपलब्ध है। उपुल चंदना के अलावा हमने पहले भी देखा है कि कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख़िलाड़ी खेल के बाद कोई और काम करते नजर आते है। पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर अरशद खान ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में उबर कैब चलाते हैं और न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रहे क्रिस क्रेन्स महज 17 डॉलर के लिए ट्रक चलाते हैं और बस को भी साफ़ करते हैं और इन कामों के जरिए वह अपनी फैमिली को आर्थिक मदद करते हैं। उपुल चंदना ने भी इसी प्रकार से अपनी एक स्पोर्ट्स स्टोर खोला हुआ हैं, जिससे वह अपना सपना पूरा करने के साथ घर भी चलाते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications