ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेट प्रबंधक ने दिनेश चांडीमल को टेस्ट तथा उपुल थरंगा को वन-डे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ज़िम्बाब्वे के हाथों मिली बड़ी शिकस्त के बाद श्रीलंका अब आगामी क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहता है। इस माह के अंत से श्रीलंका को भारत के खिलाफ टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी हैं, जिसको लेकर श्रीलंकाई टीम ने कमर कसली है। भारत का श्रीलंकाई दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा। अब ऐसे में ज़िम्बाब्वे से हारकर मेजबान टीम के हौंसले कुछ पस्त हो चुके हैं। वन-डे सीरीज में हार के बाद पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूस ने टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा देकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि यह वक़्त उनके लिए बहुत खराब है, जिसको लेकर वह खासे मायूस भी नज़र आए थे। गौरतलब है कि श्रीलंका को इस महीने दो बड़े झटके लग चुके हैं, पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वन-डे सीरीज में बड़ी हार और एंजेलो मैथ्यूज का कप्तानी छोड़ना, श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए बड़ा सिर दर्द बन गया है। हार से पहले किसी को यह अंदाजा नहीं था कि श्रीलंका के आगे बेहद हलकी नज़र आने वाली ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम मेजबान टीम को सीरीज में पराजित कर देगी। वाकई में मेहमान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्होंने पहली बार किसी टेस्ट दर्जे वाली टीम को एकदिवसीय सीरीज में पराजित किया है। इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए 2019 विश्वकप में सीधे प्रवेश मिलने पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं और यह वेस्टइंडीज के लिए अच्छे संकेत हैं। नियम के अनुसार रैंकिंग की टॉप-8 टीमें और मेजबान इंग्लैंड को विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलेगा, जबकि उससे नीचे वाली टीम को क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा।