हरभजन सिंह की टीम को मिस्बाह उल हक की टीम से मिली हार, इरफान पठान ने खेली तूफानी पारी

Photo Credit - US Masters T10 League
Photo Credit - US Masters T10 League

यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में शुक्रवार को कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान कैलिफोर्निया नाइट्स, न्युयॉर्क वारियर्स और टेक्सास चार्जर्स की टीम ने जीत हासिल की। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बल्लेबाजी के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। एस श्रीसंत ने गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए।

Ad

कैलिफोर्निया नाइट्स और न्यु जर्सी लेजेंड्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से 5-5 ओवरों का हुआ। कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले खेलते हुए 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। एश्ले नर्स 10 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इरफान पठान ने सिर्फ 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। जवाब में न्यु जर्सी लेजेंड्स की टीम 3 विकेट पर 52 रन ही बना सकी। यूसुफ पठान केवल 4 ही रन बना सके।

मिस्बाह उल हक ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी

दूसरे मैच में न्युयॉर्क वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। कप्तान मिस्बाह उल हक ने 14 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। तिलकरत्ने दिलशान ने 19 गेंद पर 37 और शाहिद अफरीदी ने 11 गेंद पर 22 रन बनाए। कामरान अकमल ने 8 गेंद पर 23 रनों की धुआंधार पारी खेली। श्रीसंत ने गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इस टार्गेट के जवाब में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मोरिसविले यूनिटी 3 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। शेहान जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 24 गेंद पर 44 रन बनाए। ओबस पियनार ने भी 27 रनों की पारी खेली।

तीसरे मैच में टेक्सास चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। कप्तान बेन डंक ने 22 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। जबकि अटलांटा राइडर्स 9 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। हम्माद आजम ने 7 गेंद पर 26 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल सके। इमरान खान जूनियर ने 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications