सुरेश रैना की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर, पाकिस्तानी कप्तान की टीम से मिली करारी हार

Photo Credit - US Masters T10 League
Photo Credit - US Masters T10 League

यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में शनिवार को क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले गए। इस दौरान न्युयॉर्क वारियर्स और टेक्सास चार्जर्स ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

पहले क्वालीफायर मुकाबले में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। आरोन फिंच ने 22 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान सुरेश रैना सिर्फ 2 रन ही बना सके। जवाब में न्युयॉर्क वारियर्स ने टार्गेट को 8.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिचर्ड लेवी ने 24 गेंद पर नाबाद 47 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 13 गेंद पर 29 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

एलिमिनेटर मुकाबले में मोरिसविले यूनिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। ओबस पियनार ने 25 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की धुआंधार पारी खेली। थिसारा परेरा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टेक्सास चार्जर्स ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुख्तार अहमद ने 24 गेंद पर 47 और मोहम्मद हफीज ने 22 गेंद पर 57 रन बनाए।

जैक कैलिस की धुआंधार पारी गई बेकार

दूसरे क्वालीफायर मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जैक कैलिस ने 22 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। मिलिंड कुमार ने भी 19 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। जवाब में टेक्सास ने इस टार्गेट को 8.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज ने 24 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now