यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में सोमवार को हुए मुकाबलों में न्यु जर्सी लेजेंड्स ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं एक और मुकाबले में अटलांटा राइडर्स ने न्युयॉर्क वारियर्स को 7 विकेटों से मात दी। इस दौरान यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंद पर 3 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। वहीं मिलिंद कुमार ने 14 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यु जर्सी ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसी रायडर ने 19 गेंद पर 20 रन बनाए। वहीं नमन ओझा ने 11 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 11 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
रॉबिन उथप्पा ने 9 गेंद पर 24 रन बनाए
दूसरे मैच की बात करें तो अटलांटा राइडर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सिर्फ 9 गेंद पर 24 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 11 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। वहीं ड्वेन स्मिथ ने भी 26 गेंद पर 34 रन बनाए। सोहेल खान ने 3 विकेट चटकाए। इस टार्गेट को न्युयॉर्क वारियर्स ने 8.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 11 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 14 गेंद पर 28 रन बनाए। शाहिद अफरीदी ने भी 14 गेंद पर नाबाद 22 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।