यूएस के प्रदर्शनी मैच में आमने-सामने हो सकते हैं धोनी और कोहली

आईपीएल को दुनिया भर में फैलाने के उद्देश्य से एक कदम उठाया रहा है और इस के तहत तीन टीमें - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में कुछ प्रदर्शनी मैच खेल सकती हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार तीनों फ्रैंचाइज़ी ने मैच खेलने की इक्छा जताई है। गौरतलब है कि यूएस में काफी तादाद में दक्षिण एशियाई और भारतीय लोग रहते हैं और ऐसे में धोनी और विराट कोहली जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी अगर वहां खेलेंगे तो फिर ये आईपीएल के लिए काफी बढ़िया होगा। BCCI की तरफ से ये कहा गया है कि इस बात पर चर्चा कल होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले किया जाएगा। जहाँ तक मैचों का अयोजन का सवाल है, तो इन मैचों की मेजबानी हॉस्टन को दी जा सकती है। हालाँकि मैचों की तारीखें अभी तय नही की गई है लेकिन इसके सितम्बर में होने की सम्भावना है। जून में ज़िम्बाब्वे के दौरे के बाद भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है और इसी वजह से इन मैचों को सितम्बर में करवाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल नवम्बर में रिटायर हो चुके क्रिकेटरों का ऑल स्टार सीरीज आयोजित किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। फ़िलहाल के लिए ये तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ हॉस्टन में खेल सकती हैं और अगर ये आयोजन सफल रहा तो बाद में इसे और भी जगहों पर विस्तार किया जा सकता है। इसके अलावा BCCI के लिए भी ये यूएस में अपने पांव फैलाने का एक बहुत ही सुनहरा मौका है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now