प्रशासन में मतभेद के कारण बुरी तरह फंसा अमेरिका, फिर भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का मेजबान बना रहेगा: रिपोर्ट्स

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में मैच की मेेजबानी अमेरिका कर सकता है
भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में मैच की मेेजबानी अमेरिका कर सकता है

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (Cricket West Indies) और अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) की सह-मेजबानी में होना है। कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अमेरिका क्रिकेट अब सह-मेजबान नहीं बचा है। वहीं, एक वेबसाइट ने पुष्टि की है कि अमेरिका और क्रिकेट वेस्‍टइंडीज टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मेजबान बने रहेंगे।

शुक्रवार को एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अमेरिका को सह-मेजबान पद से हटा दिया है। इसका दावा इसलिए किया गया क्‍योंकि अमेरिकी क्रिकेट गवर्निंग बॉडी में प्रशासनिक पद को लेकर स्‍पष्‍टता नहीं है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो इसमें आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को एकमात्र मेजबान के रूप में चुना गया है। यह भी बताया गया कि क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को अमेरिका सहित अन्‍य देशों में मैच आयोजित कराने की अनुमति है। यह सीडब्‍ल्‍यूआई की इच्‍छा पर निर्भर करेगा।

हालांकि, आईसीसी प्रमुख कार्यकारी समिति की शनिवार को बैठक हुई और मामले से जुड़ी औपचारिक स्‍पष्‍टता जारी की गई। सीईसी के सदस्‍य ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि अमेरिका क्रिकेट सह-मेजबान बना रहेगा और सोमवार तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

याद दिला दें कि जनवरी में अमेरिका क्रिकेट के अध्‍यक्ष अतुल राय ने पीटीआई से बातचीत में कहा था कि उनका देश भारत-पाकिस्‍तान मैच की मेजबानी कर सकता है। इसकी स्थिति होना यह जरूरी है कि दोनों देश एक ही ग्रुप में हो। उन्‍होंने कहा था, 'मजबूत संभावना है कि अमेरिका में भारत-पाकिस्‍तान मुकाबला हो क्‍योंकि भारत ने जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी20 मैच खेले थे, तब सभी टिकट बिक गए थे।'

पता हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा क्‍योंकि इसमें 20 देश हिस्‍सा लेंगे। 20 टीमों को पांच ग्रुप में बाटा जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे और जून के समय में टूर्नामेंट के आयोजन की उम्‍मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment