ICC ने USA के प्रमुख खिलाड़ी पर लगाया दो मैच का बैन, अहम वजह आई सामने 

अली खान पर आईसीसी की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है
अली खान पर आईसीसी की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है

शनिवार को यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) को आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए अगले 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। दरअसल, इससे पहले उन्हें तीन डिमेरिट अंक मिल चुके थे और अब इसमें एक और अंक जुड़ने के चलते वह खुद इस सस्पेंशन के पात्र हो गए।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक अली खान मंगलवार को विंडहोक में जर्सी के खिलाफ यूएसए के वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ मैच के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन करने के दोषी पाए गए।

इस अनुच्छेद के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई ऐसा काम या इशारा या आक्रामक प्रतिक्रिया देता है, तो उसे डिमेरिट अंक दिया जाता है। बता दें कि, खान पर 2 मैचों के बैन के साथ-साथ 15% मैच फीस का भी जुर्माना लगाया गया है।

उन्हें इससे पहले नवंबर 2021 में एंटीगा में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर अमेरिका फाइनल के दौरान बरमूडा के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं के लिए तीन डिमेरिट अंक मिले थे।

अली के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी मिली कड़ी सजा

हालांकि, अली के अलावा उनकी टीम के साथी खिलाड़ी जसदीप सिंह और जर्सी के इलियट माइल्स को भी लेवल 1 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है। सिंह को दो डिमेरिट अंक दिए गए और आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के अनुसार उनकी मैच का 30% फीस और मिल्स की मैच का 15% फीस काट लिया गया और उनके खाते में भी एक डिमेरिट अंक जुड़ गया है।

दरअसल, यह अनुच्छेद एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी, दर्शक या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। हालांकि, तीनों खिलाड़ियों ने अपने- अपने अपराधों और प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, जिसके किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं हुई।