विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premire League) यानी महिला आईपीएल (Women's IPL) की शुरुआत आगामी शनिवार से होने वाली है। इस पहले महिला आईपीएल (WPL 2023) में ही दुनियाभर के बहुत सारे महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है, लेकिन एसोसिएट नेशन से सिर्फ एक खिलाड़ी को ऑक्शन में पिक किया गया था, जिसका नाम तारा नॉरिस है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी टीम में शामिल किया है और तारा ने कहा है कि वह सभी एसोसिएट देशों को गर्व महसूस करवाएगी।
तारा नॉरिस एक फास्ट बॉलर हैं, जिन्होंने कुल 5 टी-20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। उन्हें महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटप्ल के प्रेस रिलीज के अनुसार तारा ने कहा,
"मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गर्व महसूस कराना चाहती हूं। मैं अपने अच्छे प्रदर्शन के जरिए उन सभी खिलाड़ियों की आवाज़ उठाऊंगी। ऐसे बहुत सारी लड़कियां हैं, जो पैसों और सुविधाओं के लिए संघर्ष करतीं हैं। मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरुकता फैलाना चाहती हूं, ताकि अगले साल उन देशों से और भी खिलाड़ी महिला आईपीएल में शामिल हो सकें।"
तारा से जब विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन को देखने का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
"मैं अपनी ट्रेनिंग में थी, इसलिए ऑक्शन नहीं देख रही थी। मुझे एलेक्स हार्टले का मैसेज मिला, जिसमें वो मुझे ऑक्शन में चुनें जाने की बधाई दे रही थी। मैं सच में हैरान रह गई और फिर मुझे ना सिर्फ एक अमेरिकन क्रिकेटर होने के तौर पर खुद पर काफी गर्व हुआ, बल्कि एसोसिएट देशों का प्रतिनिधित्व करने के तौर पर भी काफी गर्व हुआ।"
इसके बाद अमेरिका के इस महिला क्रिकेटर ने कहा,
वह काफी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें दुनिया के महान खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में इस महिला आईपीएल के जरिए वह उन सभी महान खिलाड़ियों से जितना ज्यादा चीजें हो सके, सीखने की कोशिश करेंगी।