आईसीसी के पूर्ण सदस्‍य के खिलाफ ऐतिहासिक क्रिकेट सीरीज को तैयार अमेरिका

अमेरिका की टीम दो टी20 और तीन वनडे के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगी
अमेरिका की टीम दो टी20 और तीन वनडे के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगी

सितंबर 2019 से पहली बार अमेरिका (USA Cricket team) अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी को तैयार है। 22 दिसंबर को सेंट्र ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्‍टेडियम टर्फ ग्राउंड पर अमेरिका की टीम आईसीसी पूर्ण सदस्‍य देश आयरलैंड (Ireland Cricket team) का टी20 इंटरनेशनल मैच में सामना करेगी।

Ad

अमेरिका और आयरलैंड के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का समापन 30 दिसंबर को होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण तैयारियां योजना के मुताबिक नहीं चल रही हैं। अभ्‍यास मैच रद्द हो गए और दोनों टीमों ने सेंटर विकेट पर व्‍यक्तिगत ट्रेनिंग की। सीमित ओवर सीरीज से पहले आयरलैंड को अपनी टीम में कई बदलाव करने पड़े क्‍योंकि उसके कई सदस्‍य जैसे बैरी मैकार्थी, जॉर्ज डॉकरल, हैरी टेक्‍टर और गारेथ डेलानी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए। वह 10 दिन के एकांतवास के बाद टीम से जुड़ेंगे। कई अनिश्चित्‍ताओं के बाद जोश लिटिल ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया और आयरलैंड स्‍क्‍वाड से जुड़े।

अमेरिका की बात करें तो करिमा गोरे, जसकरण मल्‍होत्रा और आरोन जोंस टीम से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह चार खिलाड़यों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जिनमें से तीन अंडर-19 के खिलाड़ी हैं।

रित्विक बहेरा का वनडे और टी20 आई स्‍क्‍वाड दोनों में शामिल है। यासिर मोहम्‍मद और अली शेख को रेयान स्‍कॉट के साथ टी20 स्‍क्‍वाड में बुलाया गया है। रस्‍टी थेरॉन ग्रोइन चोट के कारा उपलब्‍ध नहीं रह पाएंगे। सभी मुकाबले सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्‍टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं:

आयरलैंड टी20 आई टीम: एंड्रयू बालबिर्नी (कप्‍तान), मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरल, शेन गेटकेट, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, विलियम मैकलिंटोक, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्‍टर्लिंग, लॉर्कन टकर, बेन व्‍हाइट, क्रैग यंग।

आयरलैंड वनडे टीम: एंड्रयू बालबिर्नी (कप्‍तान), मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरल, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, विलियम पोर्टरफील्‍ड, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्‍टर्लिंग, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर, बेन व्‍हाइट, क्रैग यंग।

अमेरिका टी20 आई टीम: मोनांक पटेल (कप्‍तान), अली खान, अली शेख, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, मार्टी कैन, निसर्ग पटेल, रित्विक बहेरा, रेयान स्‍कॉट, सौरभ नेत्रवलकर, स्‍टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्‍सल वाघेला, जेवियर मार्शल, यासिर मोहम्‍मद।

अमेरिका वनडे टीम: मोनांक पटेल (कप्‍तान), आरोन जोंस, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, जसकरण मल्‍होत्रा, मार्टी कैन, निसर्ग पटेल, नोसथुश केनजीगे, राहुल जरीवाला, रित्विक बहेरा, सौरभ नेत्रवलकर, स्‍टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्‍सल वाघेला, जेवियर मार्शल।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications